bhulekh Uttarakhand एक सरकारी वेबसाइट है इस पर आप वह अपने घर बैठे ऑनलाइन खतौनी अपने मोबाइल पर देख सकते हैं आपको कहीं तहसील वगैरा जाने की जरूरत नहीं है तो आईए जानते हैं अपने मोबाइल पर अपनी खतौनी कैसे देखें
।
आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में गूगल ओपन करें और फिर उसमें टाइप करें भूलेख उत्तराखंड, आपको फर्स्ट नंबर पर उत्तराखंड का वेबसाइट दिख जाएगा उसे पर आपको क्लिक करना है ।
अब यहां पर आपको अपना जनपद तहसील और गांव का नाम का चुनाव करें फिर आपके सामने कुछ दूसरा पेज इस प्रकार से ओपन होगा
-खसरा/ गाटा द्वारा
-खाता संख्या द्वारा
-रजिस्ट्री द्वारा
-म्यूटेशन दिनांक द्वारा
-विक्रेता द्वारा
-क्रेता द्वारा
-खातेदार के नाम द्वारा
जैसे कि मान लेते हैं हमारे पास खाता संख्या है तो मैं खाता संख्या द्वारा के अपनी खतौनी निकालूंगा । तो मैं खाता संख्या द्वारा पर क्लिक करता हूं । और मैं इसमें खाता संख्या डाल देता हूं । और खोज वाले ऑप्शन पर क्लिक करते हैं । फिर कुछ नाम नीचे आपको दिख जाएंगे और उध्दरण देख पर क्लिक करें।
अब आपके सामने आपकी खतौनी आ जाएगी जिसमें आप अपनी जमीन देख सकते हैं और आपके कितने हिस्सेदारी आपकी जमीन में शामिल है वह भी आप इसमें देख सकते हैं।
हम आशा करते हैं कि अब आप अच्छी तरह समझ गए होंगे की किस प्रकार से अपनी जमीन की खतौनी अपने मोबाइल फोन पर कैसे देखते हैं । उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
0 Comments