भूलेख उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ऑनलाइन खसरा खतौनी का पोर्टल है जिसे उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग द्वारा भूमि के रिकॉर्ड को ऑनलाइन कर दिया गया है इस पर भूमि को आप ऑनलाइन देख सकते हैं । इस वेब पेज पर आप अपने खसरा खतौनी की नकल को इस upbhulekha.gov.in पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं ।
"आप उत्तर प्रदेश भूलेख की आधिकारिक साइट पर पहुंचने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या फिर ब्राउज़र में bhulekh.gov.in टाइप करें ।"
खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें
उत्तर प्रदेश भू लेख पोर्टल / वेबसाइट पर खसरा खतौनी की नकल कैसे देखें
उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी की नकल देखने के लिए आपको नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेपों को फॉलो करना होगा आपको सबसे पहले खतौनी की नकल देखें इस पर आपको क्लिक करना है

यहां पर आपको कैप्चर कोड दर्ज करने का ऑप्शन दिखेगा वहां कैप्चर कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां पर आपको अपना जनपद सेलेक्ट करना है फिर तहसील सेलेक्ट करनी है फिर आपको अपने गांव का नाम का चुनाव करना है।

अब यहां पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आप खसरा गाटा संख्या द्वारा/ खाता संख्या द्वारा / खातेदार के नाम से आप अपने खतौनी निकाल सकते हैं

तो चलिए हम आपको खाता संख्या द्वारा खसरा खतौनी निकाल कर दिखाते हैं तो चलिए हम खाता संख्या डाले हैं और खोज पर क्लिक करें और फिर आपको दी गई खाता संख्या में से कोई खाता संख्या को ऑप्शन सेलेक्ट करें ,और फिर उध्दरण देखें पर क्लिक करें । फिर आपके सामने एक कैप्चर आएगा उसे कैप्चर को फिल करें और कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

और फिर आपके सामने आपकी खतौनी सामने आ जाएगी। जिन ग्राम पंचायत का खतौनी नहीं दिख रहा है उन ग्राम पंचायत का रियल टाइम खतौनी देख सकते हैं । रियल टाइम खसरा खतौनी देखने के लिए आपको उत्तर प्रदेश के भूलेख पोर्टल https://upbhulekh.gov.in पर जायें
रियल टाइम खतौनी कैसे देखें

अब होम पेज पर मौजूद रियल टाइम खतौनी पर क्लिक करें अब आपके सामने कैप्चर होगा कैप्चर को फिल करें और और सबमिट करें। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपने जनपद तहसील और गांव को सेलेक्ट करना है । अब आपके सामने नया पेज खुलेगा यहां पर आपके सामने चार ऑप्शन दिए जाएंगे। खसरा /गाटा संख्या द्वारा खोजें खाता संख्या द्वारा खोजे खातेदार के नाम द्वारा खोजे निम्नलिखित दिनांक से खोजें

आप अपनी जानकारी के अनुसार किसी एक ऑप्शन को चुने और विवरण को दर्ज करें दर्ज करने के बाद आपको खोज पर क्लिक करें और कुछ ऑप्शन खुलेंगे उसमें सिलेक्ट करने के बाद में उध्दरण देख पर क्लिक करें इसके बाद आपके सामने कैप्चर आएगा कैप्चर को फिल करके सबमिट कर दें ।

अब आपके सामने उद्धरण खतौनी अप्रमाणित की प्रतिलिपि प्रस्तुत हो जाएगी जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।
भूखंड के बादग्रस्त होने की स्थिति कैसे पता करें
यूपी में जमीन की संपत्ति पर निवेश करने से पहले आपको यह जांच लेना चाहिए की संपत्ति पर किसी तरह का कोई विवाद तो नहीं है जिससे कि वह आपका पैसा बर्बाद ना हो सके इसके लिए आप निम्न प्रकार से आप भूखंड भूमि पर केस वगैरह तो नहीं चल रहा है इसकी आप निम्न प्रकार से जांच कर सकते हैं । इसके लिए आपको उत्तर प्रदेश भूलेख आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा और होम पेज पर मौजूद भूखंड घाटे संख्या विवाद ग्रस्त होने की स्थिति जाने पर क्लिक करें ।

इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपने जिला तहसील और गांव को सिलेक्ट करना है। अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको अपना खसरा /गाटा संख्या दर्ज करना है । और खोज पर क्लिक करें क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ रिजल्ट सामने आएंगे अब इनमें से आप अपने अनुसार कोई भी ऑप्शन का चुनाव करें और फिर गाटाप्रस्थिति पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा अगर कोई इस गाटा संख्या पर कोई विवाद चल रहा होगा तो यहां पर आपको दिख जाएगा ।
गांव का भू नक्शा कैसे देखें
उत्तर प्रदेश में अआप भू नक्शा साइट पर आप अपने गांव का भू नक्शा चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको भू नक्शा की ऑफिशल साइट upbhunaksha.gov.in पर जाना होगा । और यहां पर फिर आपको अपना जिला तहसील और गांव का चुनाव करना है। और इसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके गांव का नक्शा आ जाएगा जिससे आप आसानी से प्रिंट कर सकते हैं।

यहां पर भूखंड नक्शा पर उसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि आप जिस ही गेट संख्या पर आप क्लिक करेंगे उस घाटे संख्या के बारे में आपको पूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी । आप ऊपर दिए गए plot export पर क्लिक करके आप नक्शा का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
Bhulekh Uttar Pradesh पोर्टल का प्रमुख उद्देश्य
भूलेख उत्तर प्रदेश पोर्टल का मुख्य उद्देश्य यही है कि वह जनता को परेशानियों को कम करना जिससे कि वह आसानी से कहीं पर भी अपनी जमीन को देख सकते हैं और भ्रष्टाचार काम करना भी इसका उद्देश्य है जिससे कि वह किसी की कोई जमीन खरीदना है तो वह उसे जमीन को आसानी से अपने मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर देख सकते हैं की जमीन कितनी है ।
भूलेख का अर्थ -
भूलेख शब्द दो शब्दों से मिलकर बना होता है भू का अर्थ होता है जमीन या भूमि और लेख का अर्थ अभिलेख होता है इस प्रकार कहां जा सकता है कि भूलेख का अर्थ हो गया उत्तर प्रदेश राज्य की जमीन का अभिलेख ।
पोर्टल पर उपलब्ध भूमि का अभिलेख
भूलेख पोर्टल पर रिकॉर्ड डेटाबेस में भूमि के स्वामित्व का विवरण के साथ खसरा और खाता संख्या के अनुसार सभी भूमि जोत का विवरण दर्ज किया गया है इसकी जानकारी निम्न प्रकार है -
- खातेदार का नाम
- खातेदार को की संख्या
- भूमिका क्षेत्रफल
- खाता संख्या और खसरा का विवरण
- संपत्ति को क्रिय विक्रय करते समय लेनदेन का हिसाब इतिहास और जिसमें बंधक तीसरापक्ष दावेदार आदि शामिल होते हैं ।
- खाली पड़ी संपत्ति आदि
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं कौन-कौन सी हैं
- खतौनी की नकल
- सरकारी भूमि देखें
- शत्रु संपत्ति देखें
- राजकीय आस्थान
- निष्क्रांत संपत्ति
- यूपी भूलेख से संपर्क विवरण
- भूखंड गाटे का यूनिकोड जाने
- भूखंड गाटे की विक्रय स्थिति जाने
- राजस्व ग्राम सार्वजनिक संपत्ति देखें
- वाद विवाद ग्रस्त भूमि देखें
उत्तर प्रदेश अभिलेख हेल्पलाइन नंबर्स
ईमेल आईडी | bhulekh-up@gov.in |
कंप्यूटर सेल | राजस्व मंडल लखनऊ उत्तर प्रदेश |
हैडलाइन नंबर | 91-522 -2217145 |
मोबाइल नंबर | 91-7080100588 |
0 Comments